Home » WordPress Guide » WordPress Par Website Kaise Banaye 2021 – Complete Guide in Hindi

WordPress Par Website Kaise Banaye 2021 – Complete Guide in Hindi



क्या आप एक वेबसाइट बनाने के बारे में सोच रहे हैं, लेकिन यह बिल्कुल नहीं जानते कि कैसे? तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है। यह गाइड आपको Step by Step एक Website बनाने में मदद करेगा।

वेबसाइट बनाना एक चुनौतीपूर्ण टास्क हो सकता है, खासकर जब आप इसके बारे में कुछ नहीं जानते है और आप बिलकुल नए हो। डरने की कोई बात नहीं, इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा WordPress website कैसे बनाई जाती है, वेबसाइट बनाने में कितने खर्च आते है और वेबसाइट बनाने के बाद क्या क्या Setup करना जरूरी है।

Website Create करने के लिए Best Platform कौन सा है?

मार्केट में website create करने के लिए बहुत सारे Website builders मौजूद है लेकिन यहाँ मैं Website बनाने के लिए WordPress.org का उपयोग करूंगा।

WordPress.org एक World Popular CMS (Content Management System) है और 32% से अधिक वेबसाइटें WordPress द्वारा बनाई गयी हैं। आप इसे किसी भी तरह की वेबसाइट बनाने के लिए उपयोग कर सकते हैं जैसे कि ब्लॉग से लेकर e-commerce (online store) साइट तक।

यह एक Open source software है और पूरी तरह से Free है। लेकिन इस प्लेटफॉर्म पर Website बनाने के लिए आपको एक डोमेन नाम और web hosting की आवश्यकता होगी।

यहाँ WordPress.org उपयोग करने के Pros और Cons दिए गए है,

Pros

  • Website बनाते समय आपको कोडिंग ज्ञान की आवश्यकता नहीं पडती है। बस वर्डप्रेस सॉफ्टवेयर पर क्लिक करें फिर अपने Website के बारे में जानकारी दर्ज करें और इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें। आपका Website Ready है।
  • आपका अपने Website पर Full Control रहता हैं।
  • जब आपका Website Grow करता है तो आप बाद में और अधिक Features जोड़ सकते हैं।
  • हजारों free और premium themes उपलब्ध हैं जो आपके Website को Beautiful और professional बनाती हैं।
  • WordPress.org में 45,000 से अधिक free plugins उपलब्ध हैं जो आपकी साइट पर extra features को जोड़ने में मदद करते हैं।
  • अगर आपके Website में कोई Error होती है, तो आप प्लगइन की मदद से आसानी से ठीक कर सकते हैं। इसके अलावा, इंटरनेट पर बहुत सारे ट्यूटोरियल उपलब्ध हैं।

Cons

  • यह अधिक पोपुलर होने के कारण हैकर इसे अधिक टार्गेट करते है। अतः आपको Security पर ध्यान देना होगा।

कई Users हैं जो WordPress.org और WordPress.com के बीच भ्रमित हो जाते हैं और गलत प्लेटफ़ॉर्म चुन लेते हैं जो कि दोनों अलग अलग प्लेटफार्म है। यहाँ WordPress.org और WordPress.com के बीच अंतर पर एक गाइड है।

WordPress Website बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए?

WordPress पर Website बनाने के लिए आपको निम्नलिखित दो चीजों की आवश्यकता होगी।

  1. Domain name – यह आपकी वेबसाइट का नाम है, User आपकी साइट पर आने के लिए अपने ब्राउज़रों में आपके domain का नाम लिखेंगे (InHindiHelp.com की तरह)।
  2. Web Hosting – इंटरनेट पर सभी वेबसाइटों को होस्ट करने की आवश्यकता होती है जिसके लिए एक Hosting की जरूरत पडती है। यहाँ आपकी सभी files store होती है।

Hosting के लिए मैं आपको Bluehost recommend करता हूँ। यह दुनिया की सबसे बड़ी होस्टिंग कंपनियों में से एक है और official WordPress द्वारा recommended भी है।

WordPress पर Website बनाने में कितना खर्च लगता है?

जैसा कि मैंने पहले ही कहा, WordPress एक Open source software है और पूरी तरह से Free है। लेकिन आपको एक डोमेन नाम ($7.99/month) और होस्टिंग (आमतौर पर $2.75 per month से शुरू) की आवश्यकता होगी। जिस पर आपको पैसा खर्च करने होंगे और यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है कि आप किस प्रकार की वेबसाइट बनाने की कोशिश कर रहे हैं। यहाँ एक गाइड है – Free Me Domain Name Kaise Kharide

मैं आपको को छोटे amount से शुरू करने की सलाह देता हूँ। जब आपकी वेबसाइट पॉपुलैरिटी प्राप्त करने लगती है, तो आप इसमें और भी features add कर सकते है। इस तरह आप starting में कम खर्च के साथ अपनी website शुरू कर सकते है।

हालंकि इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा आप 100$ (4000-5000rs) के अंदर एक वेबसाइट कैसे बना सकते है।

यह गाइड सभी Users (Beginners और Advanced Users) के लिए उपयोगी है। यदि Website बनाते समय आपको कोई Problem होती है, तो आप बेझिझक मुझसे Contact कर सकते है।

तो चलिए अब शुरू करते है…

Website के लिए Domain Name और Hosting कैसे खरीदे?

सबसे पहले, Bluehost website पर जाये और Hosting >> Linux Hosting पर क्लिक करें।

WordPress Par Website Kaise Banaye in Hindi Complete Guide

यह आपको Pricing पेज पर ले जाएगा। पेज को थोडा नीचे की तरफ स्क्रॉल करें। यहाँ आपको अपनी वेबसाइट के लिए Pricing plan चुननी होगी। इसका Business plan यूजर के बीच बहुत पोपुलर है और 3 वेबसाइट बनाने की अनुमति देता है जबकि Standard plan द्वारा आप केवल एक ही वेबसाइट launch कर सकते है।

WordPress Par Website Kaise Banaye in Hindi Complete Guide

अपनी पसंद की Plan को Select करने के बाद buy now बटन पर लिक्क करें।

अब यह आपसे पूछेगा “Do you already have a domain for your hosting plan? अर्थात क्या आपके पास पहले से कोई डोमेन है।

WordPress Par Website Kaise Banaye in Hindi Complete Guide

बस आपको “no” पर क्लिक करना है और अपनी साईट के लिए एक डोमेन नाम enter करना है। यदि आप .com extension कि जगह अन्य extension का उपयोग करना चाहते है, तो आप .com extension पर क्लिक करे दूसरी Extension सेलेक्ट कर सकते है।

WordPress Par Website Kaise Banaye in Hindi Complete Guide

इस पेज में आपको Select >> Checkout आप्शन पर क्लिक करना होगा।

WordPress Par Website Kaise Banaye in Hindi Complete Guide

जैसे ही आप Checkout पर क्लिक करते है, यह आपको Order Summary पेज पर redirect कर देगा। यहाँ पर आप Unwanted order को remove कर दें, केवल hosting और domain के लिए pay करें। साथ ही आप अपनी hosting और डोमेन नाम के लिए time Duration चुन सकते है अर्ताथ आप इन्हें कितने साल के के लिए register करना चाहते है।